Apple iphone 15: नए आईफोन के सभी मॉडल में मिलेगा डायनेमिक आईलैंड फीचर, जानें कैसे करता है काम

 एपल ने हाल ही में अपने नए आईफोन 14 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में ई-सिम और डायनेमिक आईलैंड (Dynamic Island)  फीचर्स को शामिल किया गया है। हालांकि केवल आईफोन 14 प्रो सीरीज के iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को ही डायनेमिक आईलैंड फीचर्स के साथ पेश किया गया है। iPhone 14 और iPhone 14 Max को सिंपल नॉच के साथ लॉन्च किया गया है। अब आईफोन की नई सीरीज iphone 15 को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है। दावे के मुताबिक आईफोन 15 सीरीज में बेस वेरियंट को भी डायनेमिक आईलैंड के साथ पेश किया जाएगा। बता दें कि 7 सितंबर को एपल ने इस साल के अपने सबसे बड़े इवेंट में आईफोन 14 सीरीज के साथ एपल वॉच सीरीज 8 और नए  AirPods Pro 2 को भी लॉन्च किया। भारत में इसकी बिक्री भी शुरू हो गई है। 



iphone 15 सीरीज में ये फीचर्स मिलेंगे

Ross Young के दावे के मुताबिक, उन्हें आईफोन 14 में डायनेमिक आईलैंड फीचर को लेकर पहले से अंदाजा था। साथ ही उनका मानना था कि आईफोन 14 के बेस मॉडल को लो टेंपरेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (LTPO) डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनके दावे के अनुसार, आईफोन 15 में रेगुलर मॉडल के साथ डायनेमिक आईलैंड फीचर्स मिलेगा, लेकिन इन आईफोन में प्रो-मोशन डिस्प्ले और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) फीचर्स को शामिल नहीं किया जाएगा। सिर्फ प्रो सीरीज के साथ ये फीचर्स मिलेंगे।

क्या है डायनेमिक आईलैंड 

बता दें कि एपल ने 2017 के बाद पहली बार प्रो मॉडल के नॉच में बदलाव किया है। Apple iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के साथ डायनेमिक आईलैंड फीचर मिलता है। iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में पिल शेप (टैबलेट) होल पंच कटआउट मिलता है, इसे ही एपल ने डायनेमिक आईलैंड नाम दिया है। यह नॉच नोटिफिकेशन के हिसाब से बड़ा या छोटा होता है।  फ्रंट कैमरा भी इसी नॉच में है। 

Post a Comment

Previous Next

نموذج الاتصال