Redmi Note 11R: इतनी कम कीमत में 5000mAh बैटरी और शानदार डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें डिटेल

 

विस्तार

रेडमी ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Redmi Note 11R को लॉन्च कर दिया है। हालांकि फोन को फिलहाल घरेलू मार्केट में ही पेश किया गया है। Redmi Note 11R स्मार्टफोन को 90Hz रिफ्रेश रेट और MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 8 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज का सपोर्ट है। फोन के साथ डुअल कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी भी मिलेगी। 



Redmi Note 11R की कीमत 

Redmi Note 11R को पोलर ब्लू ओसियन, मिस्टीरियस डार्कनेस और आइस क्रिस्टल गैलेक्सी कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन के 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,099 युआन ( लगभग 12,600 रुपये), 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,199 युआन ( लगभग 13,700 रुपये) और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,399 युआन ( लगभग 16,000 रुपये) रखी गई है। 

ये भी पढ़ें: IMC 2022: इंतजार खत्म, पीएम मोदी एक अक्तूबर को लांच करेंगे 5जी, इन शहरों को पहले मिलेगी सर्विस    
 

Redmi Note 11R की स्पेसिफिकेशन

फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 मिलता है। फोन में 6.58 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, जो (1,080x2,408 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्स रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में 7nm ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर और Mali G57 MC2 ग्राफिक्स के साथ 8 जीबी तक LPDDR4X  रैम और 128 जीबी तक की UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें: Data Protection Bill: जनवरी 2023 में होगी व्हाट्सएप के खिलाफ सुनवाई, सरकार जल्द संसद में पेश करेगी बिल

Redmi Note 11R का कैमरा

फोन के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.8 अपर्चर के साथ आता है। सेकेंडरी लेंस 2 मेगापिक्सल का डेप्थ मिलता है, इसका अपर्चर F/2.4 है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

ये भी पढ़ें: सरकार ने 67 अश्लील वेबसाइट पर लगाया प्रतिबंध, नए आईटी नियमों के तहत हुई कार्रवाई

Redmi Note 11R की बैटरी

Redmi Note 11R के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS, GLONASS, आईआर ब्लास्टर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। 


Post a Comment

Previous Next

نموذج الاتصال